हरियाणा में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। बीते दो दिनों से महेंद्रगढ़ में रुक-रुककर हो रही बारिश में नगरपालिका के जल निकासी के दावे भी बहते नजर आए। शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से बालाजी चौक तक सड़क पर दो-दो फुट पानी डिवाइडर के दोनों ओर जमा हो गया।
सड़कों पर जमा पानी की वजह से वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि सड़क से जब भी वाहन गुजरते थे तो पानी आसपास की दुकानों में घुस जाता था। वाहन गुजरने से पानी की लहरें दुकानों के अंदर तक पहुंच गई। ज्यादा पानी भरा होने से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की दुकानें भी नहीं खुल पाई।
शहर के बालाजी चौक, गोशाला रोड, मसानी चौक, सिनेमा रोड, माजरा चुंगी, रिवास पुल, मोहल्ला महायचान, शंकर मार्केट, आईटीआई रोड सहित शहर के नीचे हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया। इस बार नपा की ओर से नालों की सफाई नहीं होने के कारण अब मानसूनी सीजन में लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। शहर के 15 से अधिक मुख्य नाले व छोटी नालियां कचरे से अंटी पड़ी हैं। दिनभर वाहनों के गुजरने से पानी की लहरे दुकानों के अंदर तक पहुंचती रही।