भाजपा की उम्मीदवारों के सूची जारी होने से पहले ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल से ही उम्मीदवार रहने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि चिंता मत करें मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा। वे शुक्रवार को करनाल विधानसभा क्षेत्र में हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में पहुंचे थे। शहर के विभिन्न मार्गों से यात्रा के गुजरते हुए सीएम ने जनता का अभिवादन भी किया।
पत्रकारों ने बातचीत के दौरान जब सीएम से पूछा कि आप करनाल छोड़कर लाडवा से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं करनाल से चुनाव लडूंगा। आपसे किसने कहा है, इस पर जब पत्रकारों ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने यह दावा किया है तो सीएम ने जवाब दिया कि वो माननीय प्रदेशाध्यक्ष हैं, उन्हें जानकारी मेरे से ज्यादा है। पर मैं करनाल से ही चुनाव लडूंगा, आप चिंता मत करें। जिन दावेदारों ने चुनाव के लिए बायोडाटा दिया था, उसे सूचीबद्ध करके केंद्रीय नेतृत्व को दे दिया है। अगला निर्णय उनका है। मैं सभी से आग्रह करुंगा कि प्रत्याशी नहीं केवल कमल का निशान देखें।
सीएम ने कहा कि मैं करनाल के लोगों को प्यार करता हूं। उनका आशीर्वाद है उनका भरपूर सहयोग है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है और आगे भी लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। रोड शो में जोश और उत्साह देखने को मिला। इससे मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है।
भ्रष्टाचारी फंसे हुड्डा, मान भाषा में रखें मर्यादा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी की कार्रवाई पर सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं, वो फंसते हैं। ये मामला पूराना है। ईडी ने अपना काम किया है। पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के कंगना रनौत पर दिए बयान पर कहा कि वे भाषा में मर्यादा रखें। वे बड़े नेता हैं, उनसे आग्रह है कि सही भाषा का चयन करें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हरियाणा दौरे पर सीएम ने कहा कि उनके कार्यक्रम की अभी कोई सूचना नहीं है, लेकिन हम उनका स्वागत करेंगे। उनके प्रदेश में कार्यक्रम जरूर होंगे।