चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है।निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था। अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
वहीं जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
वहीं इस पर दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हरियाणा में चुनावी तारीखों में बदलाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि छुट्टियां होने से मतदान में खलल पड़ सकता था। चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कदम उठाया है।
कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा
वहीं विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि तारीख बदलने के साथ ही भाजपा की कमजोरी दिख रही है। सैलजा ने कहा कि जो 10 साल की रेस नहीं जीत पाए वह 5 दिन में क्या करेंगे।
अनिल विज ने किया फैसले का स्वागत
हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखें बदले जाने पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने स्वागत किया है। विज ने कहा यह चुनाव आयोग का सही फैसला है। उन्होंने हमारी बात को माना। पहले जो तारीख थी उसमें 5 दिन की छुट्टियों का चंक बन रहा था। उससे वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ता।
बता दें चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना चार अक्टूबर के बजाय आठ अक्टूबर को होगी.
चुनाव आयोग ने किया ऐलान
शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव को लेकर बयान दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि हरियाणा में आगामी त्यौहार को देखते हुए यह फैसला किया गया है। बता दें, बिश्नोई समुदाय अपने गुरु जम्बेश्वर की याद में सदियों से आसोज अमावस्या का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव किया है। अब हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा,और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।