दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी के बाद हरियाणा में अलर्ट हो गया है। सरकार की ओर से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सतर्क व सावाधानी बरतने के निर्देश जारी किए है। इसको लेकर स्कूलों के सभी प्रिंसिपल्स को शिक्षा विभाग की ओर से लेटर जारी किया गया है। विभाग की ओर से बच्चों के माता-पिता को भी सतर्क रहने को कहा गया है। कहा गया है कि स्कूलों के आसपास संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत ही स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दें।
बता दें कि दिल्ली-नोएडा के स्कूलों में बम होने की ई-मेल भेजी गई थी। ई-मेल आने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों को घर भेज दिया था। सूचना पर पुलिस ने बम निरोधक दस्ता के साथ स्कूलों में पहुंचकर जांच की थी। कहीं से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।