हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। भाजपा पहली सूची में आधी सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा भाजपा की बैठक अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनके आवास पर होगी। शाम को भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक होगी। आज की यह बैठकें महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है आज कई नामों पर मुहर लग जाएगी जबकि संभावना जताई जा रही है कि कल दोपहर तक पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि नड्डा के साथ बैठक से पहले भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान के घर बैठक कर रहे है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रभारी सतीश पूनिया, बिप्लब देब भी बैठक में मौजूद है। सह प्रभारी विप्लव देब भी पहुंचे। इस बैठक के बाद नड्डा के साथ बैठक होगी।
गौर रहे कि अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान की तिथि के साथ मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। 1 अक्तूबर की जगह 7 या 8 अक्तूबर को मतदान हो सकता है। वहीं, मतगणना 4 अक्तूबर की जगह 10 या 11 अक्तूबर को कराई जा सकती है जबकि 1 अक्तूबर से पहले भी चुनाव हो सकते हैं। त्योहारों का हवाला देकर भाजपा और इनेलो की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग सैद्धांतिक रूप से सहमत है।