खेड़की थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गुर्जर बार गांव के समीप सुनसान जंगल के अंदर बने एक कमरे में डकैती की योजना बनाते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अवैध हथियार,चोरी की बाइक सहित लाठी डंडे लोहे का पाइप टार्च आदि समान बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम मनीष,सौरव,सन्नी,अभिषेक नितिन व गौरव है। जिनमे से तीन आरोपी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है तो दो आरोपी हरियाणा के जिला महेंद्र के निवासी है, एक आरोपी कैथल जिला का रहने वाला है।
इन सभी को खेड़की थाना पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से बार गुर्जर गाव के समीप जंगल मे बने एक कमरे के अंदर से डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताकि पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर सके और यह जानकारी जुटा सके। कि बदमाशो को कहा पर डकैती की वारदात को अंजाम देना था । साथ ही अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।