दोस्तों के साथ पार्टी करने गए वकील से बार में मारपीट की गई। आरोप है कि दो लोगों ने वकील की महिला मित्र के साथ बदसलूकी की। इसका विरोध करने पर आरोपी झगड़ा करने लगे। वहां से बाहर निकल जब अपनी कार की ओर जाने लगे तो दोनों आरोपी डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। वकील के दोस्तों ने बचाव किया और डंडे छीनकर फेंक दिए। वकील का आरोप है कि इलाज के लिए वो हॉस्पिटल गए तो वहां भी आरोपियों ने कॉल कर धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
दोस्तों के साथ आए थे पार्टी करने
पुलिस को ये शिकायत पेशे से वकील करनाल निवासी गौरव दुबे ने दी है। इनका कहना है कि 17 अप्रैल की रात अपने 8 बजे अपने दोस्त तनुज और रमन के साथ राजीव चौक के पास डकौता बार व रेस्तरां गए थे। पहली मंजिल पर डीजे के पास ही ये बैठे थे। रात करीब 9 बजे इनकी दो महिला दोस्त यहां आई। आरोप है कि कुछ देर बाद एक युवक अनिल सहरावत वहां आया और वकील के दोस्त के पास आकर खड़ा हुआ और कुछ मिनट बाद बदतमीजी करने लगा। इसका विरोध जताया तो आरोपी गालियां देने लगा और नीचे से अपने दोस्त सरबजीत को बुला लिया।
कान का निचला हिस्सा काटा
झगड़ा होने पर वकील अपनी दोस्त के साथ बार से बाहर आ गए और कार की ओर जाने लगे तो दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ आकर डंडे लेकर मारपीट की। वकील के दोस्तों ने बीच-बचाव किया और डंडे-रॉड छीनकर फेंक दिए। आरोप है कि उसके बाद आरोपियों ने लात-घूसों से उनकी मारपीट की गई। अनिल ने वकील के कान का निचला हिस्सा काटकर अलग कर दिया। फिर तीनों आरोपी काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार होकर वहां से भाग गए। वकील को पास के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। आरोप है कि देर रात करीब डेढ़ बजे अनिल ने कॉल कर धमकी दी। फिर कुछ देर बाद सरबजीत ने भी कॉल की। मामले में वकील की शिकायत पर सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।