सोहना।सोहना बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान राजकुमार अवाना ने आजादी के 77 साल पूरे होने पर व 78 वे साल में प्रवेश करने पर सोहना बार के अधिवक्ताओं को आजादी के इस जश्न की हार्दिक बधाई देते हुए एक बार फिर से बार एसोशिएशन के प्रधान पद पर ताल ठोक दी है।
बतादें कि बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान राजकुमार अवाना ने हरियाणा वरदान मीडिया ग्रुप के संवाददता से हुई वार्ता के दौरान खुलासा किया कि वह पहले भी सोहना बार एसोशिएशन के प्रधान रह चुके है,जिंन्होने अपने कार्यकाल के दौरान शिकायत का कोई मौका नही दिया और अधिवक्ताओं के हक के लिए लड़ाई लड़ी।
जो एक बार फिर सोहना बार एसोशिएशन का प्रधान बनकर अधिवक्ताओं की सेवा करना चाहते है,लेकिन देखना इस बात का होगा कि बार अधिवक्ताओं द्वारा राजकुमार अवाना की इस मांग का कितना समर्थन किया जाता है।