अंबाला सिटी की वाल्मीकि बस्ती में 31 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दो बच्चियों की मौत मामले में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। दोनों बच्चियों को उन्हें अपनी कोख से पैदा करने वाली मां ने ही मारा है। पुलिस ने इस मामले में बच्चियों की मां ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ज्योति ने अपना जुर्म कबूला है कि पहले सात वर्षीय अमायरा का चुन्नी से गला घोंटने के साथ-साथ सांस रोककर मार डाला था। इस बीच बड़ी बेटी 11 वर्षीय योगिता ने सीढ़ियों के ऊपर से देखा तो उसकी भी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
अंबाला सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि ज्योति ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या का कारण घरेलू कलह बताया था। पति नशे का आदि है। चौथी नंबर पर बेटी अमायरा पैदा हुई तो तभी से उसे ताने दिए जा रहे थे। बेटी को नजायज बताया जा रहा था। इसलिए यह कदम उठाया। आरोपी ज्योति को पुलिस अंबाला सिटी कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही है। दरअसल, इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही थी।
यह था पूरा मामला
वाल्मीकि बस्ती में 31 जुलाई बुधवार को एक घर में दो बच्चियों के शव मिले थे। दोनों बच्चियों के गले पर निशान थे और एक बच्ची के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने बच्चियों के दादा वेदप्रकाश की शिकायत पर सुबह घर पर झगड़ा करने वाले विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। दादा वेदप्रकाश ने बताया था कि बुधवार की सुबह आठ बजे बच्चियों के पिता सोनू और भाई सौरभ कहीं चले गए थे। घर पर दोनों बच्चियां 11 वर्षीय योगिता और सात वर्षीय अमायरा के अलावा कोई नहीं था। करीब एक घंटे बाद ही जब सौरभ घर पर आया तो देखा कि दोनों बच्चियां सीढि़यों पर मृत अवस्था में पड़ी हुईं थीं।