हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित बड़खल गांव में बीती रात क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम सट्टा खेलने और खिलाने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान टीम को आता देख सभी सटोरी मौके से फरार हो गए। सट्टा खेल रहे लोगों को पकड़ने गई CIA पुलिस पर आरोपियों ने पथराव किया। मौके पर पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल, क्राइम ब्रांच सूचना के आधार पर गांव बड़खल में छापेमारी करने पहुंची थी. जहां अख्तर के घर के अंदर कुछ लोग सट्टा खेल रहे थे। लेकिन जब तक सीआईए इंचार्ज नवीन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ महिलाएं और कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमला किया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिसकर्मी संदीप ने बताया कि जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन लड़कों को पकड़ा तो वहां मौजूद उनके परिजनों और लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. चोट लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गए और तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिसकर्मी सहदेव ने बताया हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. लेकिन गंभीर रूप से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनके गर्दन, हाथ और पांव में चोट आई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आपको बता दें इन दिनों आईपीएल मैच का सीजन चल रहा है और ऐसे में सट्टेबाज मोटे मुनाफे का लालच देकर लोगों को सट्टा लगाने का लालच देते हैं। जिसमें भोले भाले लोग फंसकर अपनी जमा पूंजी तक गवा देते हैं. इसकी रोकथाम को लेकर लगातार क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम बड़खल गांव पहुंची थी।