हरियाणा के सिरसा में एक स्कूल की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखने का मामला सामने आया है। यहीं नहीं शरारती तत्वों ने वहां रखे भारत के तिरंगे पर स्याही भी लगा दी। शरारती तत्वों ने पहले स्कूल में बैठकर शराब पी उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। स्कूल से तेजधार हथियार और खाली शराब की बोतलें भी पाई गई हैं। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
बता दें कि इससे पहले भी सिरसा में कई सार्वजनिक जगहों की दीवारों पर भी खालिस्तान संबंधी नारे काली स्याही से लिखे गए थे। उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अब ताज़ा मामला गोरीवाला का है। जहां पर देर रात स्कूल की दीवारों पर खालिस्तान मिशन के नारे लिखे गए हैं। स्कूल के प्रांगण में इस तरह के नारे लिखने वाले शरारती तत्वं ने पहले स्कूल प्रांगण में बैठ कर शराब पी और साथ में तेजधार हथियार भी साथ लेकर आये थे। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की जिन शरारती लोगों ने इस तरह के नारे लिखें है की प्रवृत्ति के ये लोग होंगे।
स्कूल के अंदर मिला ये सब
देश विरोधी तत्वों ने यहां भारतीय ध्वज का भी अपमान किया है। भारतीय ध्वज पर काली स्याही से क्रॉस के निशान लगाए गए हैं। इसके अलावा स्कूल के कमरे में शराब की खाली बोतल, 2 छोटे कप, नमकीन की कुछ खाली थैलियां व गुटका जर्दा भी पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि स्कूल में घुसे इन असामाजिक तत्वों ने यहां बैठकर शराब आदि का भी सेवन किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने स्कूल इंचार्ज हरजिंदर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौक झंडे आदि अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस ने दीवारों पर लिखे नारों को भी मिटा दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।