हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों का चुनाव-प्रचार जोरों पर है। ऐसे में पिछले तीन दिन से सभी राजनीतिक दल नूंह जिले में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर, सोहना विधानसभा के अंतर्गत तावडू नगर में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि चार सौ पार कहने वालों की नियत संविधान को बदलने की है। उनके नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की इस साजिश को बेनकाब कर दिया है। जिसके लिए सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राज बब्बर ने बृहस्पतिवार को जहाँ सोहना विधानसभा के तावड़ू इलाके में अपना चुनावी दौरा किया वही दूसरी तरफ सोहना की अनाजमंडी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घटान भी किया। इस मौके पर राजब्बर के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र भारद्वाज सहित कांग्रेसी कार्यर्ताओं,नेताओ व लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। सोहना चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भारी भीड़ को देख कर गद-गद हुए राजब्बर ने कहा कि यह जनता का चुनाव है इस चुनाव को जनता लड़ रही है।
बता दें गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजब्बर के समर्थन में रात आठ बजे के बाद भी लोगो की भारी भीड़ उमड़। इस मौके पर राजब्बर ने मौजूदा सरकार के लोकसभा उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य नही होने के आरोप लगाए।
कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि सांसद राव इंद्रजीत अपने क्षेत्र वासियों से मिलने में संकोच करते हैं। लोगों के दुख दर्द में शामिल नहीं होते है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी का वोट और प्यार चाहिए। वर्तमान सांसद के परिवार से भी वोट की अपील कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र में साझी विरासत और भाईचारे की जरूरत है. सभी एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट कर साझी विरासत बनने का सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने मेवात क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को रखते हुए रेल की सिटी बजाने का वादा पूरा करने का आश्वासन दिया, तो साथ ही गुरुग्राम सोहना के बीच से भारी भरकम टोल प्लाजा वसूलने पर भी भाजपा सरकार को घेरा।