सोहना के भोंडसी स्थित RBSM पब्लिक स्कूल में खेल महाकुंभ के तहत आयोजित की जा रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
बतादें की इस खेल महाकुंभ में करीब 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे हरियाणा के अलग-अलग जिलों से 22 टीमें लड़कीयो व 22 टीमें लड़को की शामिल हुई। जिन सभी टीमो के बीच मैच हुआ।
इस तीन दिवसीय मैच में जींद,पानीपत, भिवानी, हिसार रेवाड़ी व सोनीपत जिला की लड़कियों की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वही करनाल, रोहतक, जींद, झज्जर व चरखी दादरी जिलों के लड़कों की टीम भी सेमीफाइनल में पहुची। जिनके बीच फाइनल मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और चरखी दादरी करनाल, सोनीपत व रोहतक लड़कियों की टीम फाइनल मैच में पहुंची।
वही करनाल ,सोनीपत ,हिसार व जींद जिला के लड़कों की टीम भी फाइनल में पहुँच गई फाइनल मैच में चरखी दादरी जिला के लड़कों की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया तो दूसरे स्थान पर करनाल जिला की टीम रही तीसरे स्थान पर सोनीपत और रोहतक की टीमें रही। इसी प्रकार लड़कियों की टीम में करनाल जिला ने पहला स्थान हासिल किया, तो सोनीपत की टीम दूसरे नंबर पर रही तीसरे पायदान पर हिसार व जींद जिला की टीमें रही।
विजेता टीम और इस खेल कबड्डी महाकुंभ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के निर्देशक भागीरथ राघव व प्रिंसिपल बिमला राघव ने शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही हरियाणा के खेल मंत्री कवर संजय सिंह व खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खेल विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद किया।