लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम घोटाले हरियाणा से सामने आ रहे है। इसी कड़ी में कैथल जिले में हुए करोड़ों रुपयों के सफाई घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल के समय ठेकेदार अधिकारियों ने सफाई के नाम पर 32 करोड़ का घोटाला किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो पिछले 4 साल से मामले की जांच कर रही थी। वहीं पुलिस कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर ACB कार्यालय लाई है।
सूत्रों की मुताबिक अब तक SDO और जेई सहित तीन ठेकेदार को टीम गिरफ्तार कर एसीबी कार्यालय लेकर आई है। यानी एक दर्जन के करीब ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है।
करोड़ों रुपए का सफाई घोटाला करने वाले कई ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारी गिरफ्तार किए हैं। वहीं कार्रवाई को अंजाम देने के लिए प्रदेश भर की 15 टीम फील्ड में उतरी जिसके बाद अब 8 के करीब ठेकेदार और कई अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
वहीं बाकियों की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस टीम कई ठिकानों पर दबिश दे रही। शाम को अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले के बारे में जानकारी देंगे।