इस समय की बड़ी ख़बर चंडीगढ़ से आ रही है। जहॉ पर जिला जेल भौंडसी के डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुनील सांगवान ने हरियाणा के मुख्य गृह सचिव को वीआरएस के लिए पत्र भेजा है।
दरअसल सुनील सांगवान ने 22 साल जेल विभाग में अपनी सेवाएं देने के बाद वीआरएस लेने के लिए पत्र भेजा है। आपको यह भी बतादे की हरियाणा की अलग-अलग जेलों में नौकरी करने के बाद साल 2022 के जनवरी माह में सुनील सांगवान की पोस्टिंग भोंडसी जेल में बतौर डिप्टी सुरिटेंडेंट हुई थी।
बतादें की सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान भी टेलीकॉम विभाग में SDO थे। जिंन्होने 1996 में इस्तीफा देकर राजनीति में एंट्री करते हुए दादरी से हरियाणा विकास पार्टी की टिकट पर चुनाव जीता था। जो कि हरियाना के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व.बंसीलाल के बहुत खास थे और उनको आज भी बंसीलाल के बुलडोजर के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी जॉइन की थी।
अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए सुनील सांगवान ने भी हरियाणा के मुख्य गृह सचिव को वीआरएस के लिए पत्र भेजा है।जो कि बीजेपी की टिकट पर चरखी दादरी से विधान सभा का चुनाव लड़ने की अटकलें लगा रहे है।
माँ भारती की रक्षा में तैनात है सुनील सांगवान के दोनों बच्चें
-बतादे की हरियाणा के राजनीतिक परिवारों में पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान का ऐसा पहला परिवार है.. जिसके दोनों बच्चे माँ भारती की सेवा में समर्पित है।जो कि दोनों ही बहन भाई आर्मी में बतौर कैप्टेन है अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।