भिवानी में एक दंपती ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के लोगों के साथ ही उनका जमीनी विवाद चल रहा है। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और पंचायती तौर पर मामला सुलझाने का प्रयास भी हुआ था, मगर बात नहीं बनी।
भिवानी के लघु सचिवालय परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष एक दंपती ने अपने दो बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद चारों की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेसुध हालत में चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं मामले की जानकारी गुजरानी पुलिस चौकी में भी दी गई। मामला परिवार के लोगों के साथ ही जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
गांव मिताथल निवासी धर्मबीर (42), उसकी पत्नी (35) वर्षीय सुशीला, लड़का मोहित(17), लड़की (15) साक्षी ने शुक्रवार दोपहर करीब सवा एक बजे लघु सचिवालय परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास जहरीला पदार्थ निगल लिया। मौके पर दवाई की दो शीशी व एक खाली पानी की बोतल भी पड़ी हैं। जिस गाड़ी से वे सभी लघु सचिवालय पहुंचे थे वे भी अरुणाचल प्रदेश के नंबरों की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव मिताथल से जिला नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि धर्मबीर चार भाई हैं। बड़े भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसका परिवार भी अलग रहता है। जबकि धर्मबीर के तीन भाईयों का परिवार गांव में एक ही जगह रहता है। धर्मबीर बैंगलौर एयरपोर्ट पर काम करता है। जबकि उसका छोटा भाई कर्मबीर अरुणाचल प्रदेश में काम करता है।
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के लोगों के साथ ही उनका जमीनी विवाद चल रहा है। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और पंचायती तौर पर मामला सुलझाने का प्रयास भी हुआ था, मगर बात नहीं बनी। ये लोग आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसी मामले में बुलाए गए थे। इसी दौरान इन लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस धर्मबीर के होंश में आने के बाद ही उसके बयान दर्ज इस इस संबंध में आगे की कार्रवाई करेगी।