भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर एक निजी अस्पताल में दाखिल परिजन के दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने गए व्यक्ति का सड़क किनारे शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना खरककलां पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की आशंका जताई है। वहीं शव का शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव बामला निवासी दिलबाग ने सदर पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे तीन भाई हैं। 40 वर्षीय राजबीर सबसे छोटा था। उनका एक रिश्तेदार एमके अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जिसके दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के लिए राजबीर शुक्रवार शाम को अस्पताल से बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। भांजा गौरव ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
जिसके बाद परिजनों ने उसे तलाशा तो टाटा मोटर एजेंसी के समीप सड़क किनारे राजबीर मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसकी सूचना खरककलां पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सड़क हादसा की आशंका जताई गई है। वहीं खरककलां पुलिस चौकी इंचार्ज दशरथ ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।