लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम गया है और शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद परिणामों का बेसब्री से इंतजार भी शुरू हो जाएगा, इसी बीच
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सीट 76-बादशाहपुर को रिक्त घोषित कर दिया है। इस सीट को स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने 25 मई से रिक्त घोषित किया है। गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की वोटिंग के दिन 25 मई को बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
बादशाहपुर विधानसभा सीट खाली होने से हरियाणा में विधायकों की संख्या अब 87 हो गई है। 90 विधानसभा वाले हरियाणा में तीन विधानसभाएं खाली हैं, जिनमें से एक पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव हुआ है। खाली हुई सीटों में रानियां, दौलताबाद और करनाल है। जिसमें से करनाल में उपचुनाव हुआ है। जिसका रिजल्ट 4 जून को आएगा।