जींद जिले के गांव लोहचब में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने आग लगा दी। इस घटना से समाज में गहरा रोष है। रात को तकरीबन 12:30 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आग के हवाले कर दिया।
जिसके बाद ग्रामवासियों में भारी रोष देखने को मिला। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
भीम सेना के जिला प्रधान रविंद्र ने बताया कि इस घटना से समाज में गहरा रोष है। प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्दी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।