झज्जर में एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने थाना सदर झज्जर के एरिया से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को काबू किया हैं। एंटी नारकोटिक सेल झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक दीपक मेहलावत ने बताया कि चोरी शुदा मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की गई है।
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल मे तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्ण व सचिन निवासी खेडीजट चोरी की बिना नंबर कि मोटरसाइकिल लिए हुए हैं। जो आज चोरी की मोटरसाइकिल पर झज्जर से अपने गांव खेड़ी जट की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने झज्जर-बादली रोड नहर की पुलिया के पास नाकाबंदी की और झज्जर की तरफ से आने वाले वाहनों पर निगरानी रखने लगे।
कुछ समय बाद मिली सूचना के अनुसार एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिस पर दो लड़के बैठे हुए थे, जिसे पुलिस टीम ने रुकवा कर दोनों व्यक्तियों को मौके पर काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने सोनीपत से चुराई है, जिसके संबंध में सोनीपत थाना में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।