केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है। उन्हें 1 सितंबर को जींद में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करनी थी। इसी रैली के जरिए हरियाणा में बीजेपी चुनावी कैंपेन की शुरुआत करने वाली थी। माना जा रहा है हरियाणा बीजेपी के नेताओं के बीच टिकटों को लेकर मचे घमासान के चलते अमित शाह ने अपना हरियाणा का दौरा रद्द कर दिया है।
शाह नहीं आएंगे हरियाणा
रैली के संयोजक पूर्व सांसद संजय भाटिया ने हरियाणा में शाह का कार्यक्रम रद्द करने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि अब एक सितंबर को अमित शाह की जगह पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली जींद में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में कुछ और नेताओं के भी आने की संभावना है. इस रैली में बीजेपी के कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
गौर रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हलकावार रैलियां और रोड-शो पहले की तरह जारी रहेंगे। पहली सितंबर को ही सोनीपत में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व सीएम के पूर्व मीडिया एडवाइर राजीव जैन भी रैली कर रहे हैं। हर क्षेत्र और हर वर्ग को साधने के लिए भाजपा के दिग्गज मैदान में उतरेंगे। पिछले कई दिनों ने केंद्रीय मंत्री हरियाणा में कार्यक्रम कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि टिकटों की सूची लीक होने की वजह से भाजपा में अंदरखाते बवाल मचा हुआ है। यहां तक कि इसकी गूंज अमित शाह तक भी पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से ऐन मौके पर उन्होंने रैली में आना कैंसिल कर दिया। इस रैली में शाह के आने को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी थीं। इससे पहले भाजपा गुरुवार रात को करीब 55 उम्मीदवार फाइनल होने के बावजूद लिस्ट होल्ड कर ली गई है।
बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, हरियाणा प्रभारी डॉ़ सतीश पूनिया, सह-प्रभारी सुरेंद्र नागर, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा के अलावा हरियाणा भाजपा के अधिकांश दिग्गज नेता इस रैली के जरिये अपनी ताकत दिखानी थी।