बंधवाड़ी लैंडफिल के कूड़े में मंगलवार सुबह पांच बजे आग लग गई। आग कुछ ही देर में काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई। आग लगने की सूचना पर सेक्टर-29 दमकल केंद्र सहित अन्य दमकल केंद्रों से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
बता दें कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े में 30 मार्च, छह अप्रैल और 17 अप्रैल को भीषण आग लग चुकी है। इसके बाद अग्निशमन विभाग ने यहां पर स्थाई तौर एक दमकल वाहन खड़ा कर दिया है, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
मंगलवार को लगी आग काफी तेजी से फैल गई, जिसके कारण शहर के अन्य दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मिथेन गैस बनने लगती है, जिसके हवा और ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही कूड़े में आग लग जाती है।
दो शहरों का पहुंचता है कूड़ा
बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर फिलहाल 15 लाख टन कूड़ा पड़ा हुआ है। गुरुग्राम और फरीदाबाद शहर का दो हजार टन प्रतिदिन बंधवाड़ी लैंडफिल पर पहुंच रहा है। पुराने कूड़े के निस्तारण के लिए चार प्राइवेट एजेंसी काम कर रही है और प्रतिदिन नौ हजार टन कूड़ा निस्तारित हो रहा है। कूड़ा निस्तारण के लिए 37 ट्रोमल मशीनें लगी हुई हैं। जून या जुलाई में पुराने कूड़े का निपटान होने की उम्मीद है।
कूड़े में आग लगने के बाद सेक्टर-29, उद्योग विहार, पटौदी, भीम नगर, सोहना और फरीदाबाद के दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए पहुंची और शाम को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इससे पहले सोमवार रात को भी बंधवाड़ी के कूड़े में आग लगी थी, लेकिन इसे जल्द ही बुझा दिया गया।
धुआं होने से फैल रहा प्रदूषण
अरावली वन क्षेत्र में स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल में आग लगने से वन क्षेत्र में काफी प्रदूषण फैल गया। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड किनारे बंधवाड़ी लैंडफिल में कूड़े का ऊंचा पहाड़ बना हुआ है। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी धुएं के कारण परेशानी हुई। कूड़े का निपटान नहीं होने और पर्यावरण प्रदूषण से संबंधित एक केस नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में लंबित है।
सात पोकलेन मशीन की ली गई मदद
सात पोकलेन मशीन की मदद से कूड़े को हटाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने की घटना के बाद नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाने में तेज गति से जुटा रहा तथा भविष्य में ऐसी स्थिति न हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
कबाड़ के गोदाम में लगी आग
नरसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। यहां पर एक चारदीवारी के अंदर काफी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ था। सेक्टर-37 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन आफिसर जय नारायण ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। इसके अलावा सेक्टर-48 में एक खाली जगह पर कूड़े में आग लग गई, जिसे सेक्टर-29 से पहुंची एक फायर ब्रिगेड ने बुझाया।