हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने 23 अगस्त को हाईवे पर कार का पीछा करने पर गोली मारकर हत्या करने वाले 12वीं के छात्र की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गौरक्षक समूह के सदस्य हैं।
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि 12वीं के छात्र को गौ तस्कर समझकर कार से पीछा किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। ओपी नरवाल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश के रूप में हुई है।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया है कि पीड़ित आर्यन मिश्रा और उसके दोस्तों शैंकी और हर्षित को गौ तस्कर समझकर उन्होंने दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर गढ़पुरी टोल के पास करीब 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुखबिर ने दी थी सूचना
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 23 अगस्त की रात को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि डस्टर और फॉर्च्यूनर कारों में सवार कुछ गौ तस्कर शहर में रेकी कर रहे हैं. साथ ही जहां भी उन्हें पशु मिलता है वे कंटेनर मांगकर उसे ले जाते हैं। गिरफ्तार आरोपी कार में सवार पशु तस्करों की तलाश कर रहे थे।
इस दौरान उन्हें पटेल चौक पर एक डस्टर कार दिखाई दी। आरोपियों ने कार चालक को रुकने के लिए कहा. लेकिन कार की गति बढ़ गई। पुलिस ने बताया कि इसी आशंका के चलते आरोपियों ने पलवल के गदपुरी टोल के पास आर्यन मिश्रा पर गोलियां चला दीं और उसकी हत्या कर दी।
अवैध हथियार और कार बरामद
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल अवैध हथियार और कार आरोपियों से बरामद कर ली गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों को लगा कि डस्टर सवार पशु तस्कर होंगे और वह रूकते ही कहीं उनपर न फायरिंग कर दें। लिहाजा आरोपियों ने कार रुकते ही चालक की बगल सीट पर बैठे आर्यन को दूसरी गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद कार में सवार अन्य लोग भी बाहर आकर जान बचाने के लिए हाथ ऊपर कर दिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जब दो महिला को देखा तो उन्हें लगा कि वह गलत व्यक्ति को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
अवैध हथियार से चलाई गोली
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने आर्यन को अवैध हथियार से गोली मारी है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपियों से हथियार आदि की बरामद करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पीड़ित परिजन से आरोपियेां की पहचान कराई जाएगी। पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।