सोहना के नागरिक अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जिस भोंडसी थाना पुलिस द्वारा फॉर्मल मेडिकल कराने के लिए लाए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर हस्प्ताल की विंडो से कूदकर फरार हो गया। जिसे सोहना व भोंडसी थाना पुलिस की टीमें खोजने में लगी हुई है लेकिन कई घँटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी की जानकारी जुटाने में सफल नही हो पाई है।
बता दें जिस समय आरोपी इस विंडो से कूदा उस समय आरोपी की एक चप्पल भी इसी विंडो के अंदर रह गई। लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस देखती रह गई और आरोपी खेतो के रास्ते पता नही कहा चंपत हो गया।
इस मामले को लेकर जब हमने भोंडसी थाना प्रभारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फरार हुए आरोपी साबिर को धारा 364 A यानी कि किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तार किया था जिसका मेडिकल कराने के लिए उसे दोपहर करीब 12 बजे सोहना के नागरिक हस्प्ताल लाया गया था।
जिसके साथ 420 के मामले में एक लालू प्रसाद नामक आरोपी को भी मेडिकल के लिए लाया गया था। दोनों आरोपियों को भोंडसी ने मेडिकल के लिए डॉक्टर के रेस्ट रूम बैठाया गया था। और पुलिस कर्मी मेडिकल के लिए एंट्री करा रहे थे उसी समय साबिर नाम का आरोपी जगले से कूद कर फरार हो गया। जिसको खोजने के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई है।