जींद के नरवाना में शनिवार सुबह एक किड्स प्ले स्कूल की वैन चालक की लापरवाही के कारण सुंदरपुरा गांव के खेतों में पलट गई। हादसा सुबह साढ़े आठ बजे हुआ। स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही परिजनों हादसे के स्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
सुंदरपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वैन गांव से बच्चों को स्कूल के लिए लेकर जा रही थी। जानकारी के अनुसार रास्ते में चालक की लापरवाही के कारण स्कूल वैन खेतों में पलट गई। उन्होंने बताया कि 1-2 बच्चों को तो कुछ चोट भी आई हैं। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनको गांव सुदंरपुरा के पास खेत में स्कूल वैन पलटने की सूचना मिली
इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में किसी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं है। सभी बच्चे सुरक्षित है और सभी बच्चों को अपने-अपने घर भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के लोग चालक की लापरवाही बता रहे हैं। यह लापरवाही किस स्तर पर हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है।