गोहाना शहर में देर रात छोटूराम चौक पर पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्राली में भरी पराली में आग ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराने व इनमें उठी चिंगारी से लगी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक लगभग पूरा पशु चारा जल कर खाक हो गया था। इस दौरान एक युवक के हाथ भी झुलस गए।
बताया जा रहा है कि किसान अपनी पराली को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर बेचने के लिए दिल्ली के जा रहा था, जब वह गोहाना शहर में छोटूराम चौक पर पहुंचा तो वहां से सड़क के दोनों तरफ बिजली के तार कम ऊंचाई पर होने से ट्रैक्टर-ट्राली उनसे जा टकराई। बिजली के तारों में स्पारिंग होने से पराली से भरी ट्राली में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में पराली से भरी सारी ट्राली ने आग पकड़ ली और ट्राली के टायर भी जल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग के कारण हुआ है। उन्होंने जो यह बिजली के तार ऊंचाई पर नहीं लगाए हुए है। किसान को करीब दो लाख नुकसान हुआ और साथ में ट्राली के टायर भी जल गए है। उधर अग्निशमन कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्निशमन की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।