मीट की दुकानों पर चला डीटीपी R.S बॉट का डंडा-
सड़क किनारे बनी मीट काटने व बेचने की दुकानों पर चली JCB-
सड़क किनारे चिकन बिरयानी बेचने वाली रेहड़ी तो भी तोड़ा-
सोहना नूह सड़क मार्ग पर बनी अवैध दुकानों पर की कार्यवाही-
नगर परिषद के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद-
सोहना,विशाल राघव,हरियाणा वरदान संवाददाता।
गुरुग्राम के नोडल अधिकारी एवं डीटीपी आर.एस बॉट ने शुक्रवार को नगर परिषद व सिटी थाना पुलिस के साथ मिलकर सँयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए
सोहना नूह सड़क मार्ग पर अवैध रूप से सड़क किनारे बनी मीट काटने व बेचने की दुकानों पर धावा बोलते हुए उन्हें जेसीबी की मदद से जमीदोष ही नही किया बल्कि चिकन बिरयानी बेचने वाली रेहड़ी व उस पर रखे पतीला को भी चकनाचूर कर दिया।



कहा पर की गई कार्यवाही-
जिला के नोडल अधिकारी आर.एस भाठ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद टीम के साथ सोहना नूह सड़क मार्ग पर पहुँचे जहाँ पर नोडल अधिकारी व भारी पुलिस बल को देखने के बाद अतिक्रमणकारी लोगों में हड़कंप मच गया।ओर लोग अपनी रेहड़ियों को लेकर भागने लगे,लेकिन इसके बावजूद भी नोडल अधिकारी ने जहा एक तरफ जेसीबी की कि मदद से अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी बिरयानी की रेहड़ी को चकनाचूर कर दिया तो।वही दूसरी तरफ सड़क किनारे खोली गई मीट काटने व बेचने की दुकानों को भी जेसीबी की मदद से जमीदोष कर दिया गया।

मीट विक्रेताओं को आर.एस भाठ की चेतावनी-
बतादें कि गुरुग्राम के नोडल अधिकारी डीटीपी आर.एस भाठ ने अवैध रूप से सड़क किनारे रेहड़ी लगा कर या फिर खोखे रख कर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए सोहना नगर परिषद को हिदायत देते हुए कहा है कि नगर परिषद सर्विस रोड को खाली कराने के लिए मुनादी कराए।अगर इसके बाद भी अतिक्रमण को नही हटाया जाता है,तो नए साल पर डीटीपी आर.एस भाठ सिर्फ अतिक्रमण ही नही हटाएंगे बल्कि अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करेंगे।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि अवैध अतिक्रमण कारी डीटीपी के आदेशों पर कितना अमल करते है।





