सोहना पुलिस डीटीपी व नगर परिषद की सँयुक्त कार्यवाही-
नशा कारोबारी व हिस्ट्रीशीटर के घरों पर चला पीला पंजा-
सोहना की जावेद कालोनी व नट कालोनी में चला पीला पंजा-
ताहिरा बेगम नशा परोसने व बेचने का करती थी काला करोबार-
साहिल उर्फ लुक्का पर है चोरी के कई मुकदमें दर्ज-
सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।

सोहना सिटी थाना पुलिस द्वारा नगर परिषद व डीटीपी के साथ मिलकर सँयुक्त रूप से एक आतदन चोरी के आरोपी व एक नशा परोसने व बेचने वाली महिला के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए जहाँ एक तरफ उनके द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया वही दुसरीं तरफ नशा तस्कर महिला के घर पर भी बुल्डोजर चला कर महिला द्वारा अवैध रूप से बनाये गए बेसमेंट को भी सील किया गया।
जावेद कालोनी में महिला नशा तस्कर का घर तोड़ा-


सोहना सिटी थाना की टीम सबसे पहले सोहना की जावेद कालोनी में पहुँची जहाँ ताहिरा बेगम नामक महिला तस्कर के घर के अवैध बेसमेंट को सील करने के बाद टीम सोहना नट कालोनी पहुँची,जहाँ पर एक बैड करेक्टर युवक शाहिल उर्फ लुक्का के द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये गए झुग्गी नुमा घर तो तोड़ा जा रहा है।
नशा तस्कर व गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी कार्यवाही-

अगर हम कार्यवाही करने वाले अधिकारियों की माने तो पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।पुलिस ने अपराध करने वाले अपराधियों सहित नशा परोसने ओर नशा बेचने वाले तस्करों का पूरा डाटा तैयार कर लिया गया है।जिनको किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि सोहना में ऐसे कितने लोगों का डाटा पुलिस ने तैयार किया है,जिन पर यह कार्यवाही अमल में लाई जानी है।




