नगर परिषद ने प्रोपर्टी टैक्स को लेकर जारी किए नोटिस-
जीडी गोइंका स्कूल पर 36 लाख का टैक्स बाकी-
बाईपास सिथित श्याम गार्डन पर 2 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बाकी-
हरियाणा रोडवेज पर एक करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बाकी-
नगर परिषद में करीब तीन हजार कॉमर्शियल प्रोपर्टी-
31 मार्च तक टैक्स नही भरने पर लगेगा 18 प्रतिशत ब्याज-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना नगर परिषद ने करोड़ों के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को वसूलने के लिए कवायद शुरू कर दी है।जिस कवायद के तहत नगर परिषद ने टैक्स वसूलने के लिए नोटिस जारी करने शुरू कर दिए है।अगर हम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुमनलता की माने तो 31 मार्च 2026 प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अंतिम तारीख है।अगर इससे पहले टैक्स जमा नही किया जाता है,तो कुल प्रोपर्टी की राशि पर 18 प्रतिशत की दर से ब्याज भी देना होगा।
नगर परिषद में कितने प्रोपर्टी टैक्स पॉइंट-

अगर हम सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाले प्रोपर्टी टैक्स पॉइंट की बात करे तो परिषद के अंदर करीब 70 हजार ऐसे पॉइंट है।जिनसे नगर परिषद द्वारा प्रोपर्टी टैक्स वसूला जाता है।जिनमे से करीब तीन हजार कॉमर्शियल पॉइंट है।इसके अलावा करीब 35 हजार पॉइंट रेजीडेंटल है,जबकि करीब 14 हजार पॉइंट कृषि योग्य भूमि के है।जिनसे परिषद द्वारा कोई प्रॉपटी टैक्स नही वसूला जाता है।
किस संस्थान पर कितना प्रोपर्टी टैक्स बाकी-

बतादें कि नगर परिषद द्वारा जारी किए गए आकड़ो के अनुसार सोहना बाईपास सिथित श्री श्याम गार्डन पर 2 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बाकी है।इसके अलावा हरियाणा रोडवेज पर एक करोड़ रुपये,कैडियम स्कूल पर करीब पचास लाख रुपये व जीडी गोइंका सिग्नेचर स्कूल पर 36 लाख रुपये का प्रोपर्टी टैक्स बकाया है।जिन सभी के संस्थानों के लिए नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स को भरने को कहा गया है।बतादें की अगर नगर परिषद द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद यह टैक्स नही भरा जाता है तो परिषद द्वारा इन संस्थानों के खिलाफ अगली कार्यवाही सिलिग की अमल में लाई जाएगी।लेकिन देखना इस बात का होगा कि कितने संस्थान टैक्स जमा करते है और कितने संस्थानों को नगर परिषद द्वारा सील किया जाता है।






