बेरोजगार युवक युवतियों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करेगा SEDI-
जरूरत मंद लोगों को योग्यता के अनुसार प्रतिक्षण देगा SEDI-
अबुजा CSR फंड व HDFC बैक के सहयोग से SEDI फाउंडेशन चला रहा मुहिम-
SEDI स्किल डेवलपमेंट ने सोहना में किया विधिवध रूप से उद्घाटन-
अंबुजा फाउंडेशन की स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट से सोहना वासियों को मिलेगा फायदा-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना वासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए SEDI स्किल डेवलपमेंट द्वारा एक अहम पहल शुरू की गई है।जिस पहल के तहत इलाके के बेरोजगार युवक,युवतियों को रोजगार देने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रतिक्षण देने के बाद रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिसके लिए सोमवार को कर्नल गुंजन चौधरी द्वारा स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का विधिवध रूप से रिबन काट कर उद्घाटन किया गया है।
किसके सहयोग से चलाया जाता है SEDI फाउंडेशन-

बतादें कि SEDI अंबुजा CSR के फंड व HDFC बैक परिवर्तन के सहयोग से चलाया जाता है।जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिक्षण देने के बाद स्थानीय इंडस्ट्री की इकाइयों सहित कार्य के अन्य क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है,अगर हम सोहना की बात करेंगे तो सोहना व मेवात के करीब 50 युवाओं को फाउंडेशन द्वारा प्रतिक्षण देने के बाद रोजगार मुहैया कराया गया है।
उद्घाटन अवसर पर कौन-कौन रहे मौजूद-

स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (SEDI)के सोहना सिथित उद्धाटन पर जहाँ एक तरफ मुख्यातिथि के रूप में कर्नल गुंजन चौधरी,पूर्व निदेशक, NCVET,भारत सरकार ने शिकरत कर विधिवध रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया।वही दुसरीं तरफ इस मौके पर HDFC रिटेल ब्रांच बैंकिंग के उपाध्यक्ष अरुण यादव,मानव मैती के क्षेत्रीय कार्यक्रम निदेशक,अंबुजा फाउंडेशन सहित कार्यालय कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।







