सोहना के खेड़ला गाँव मे किया गया रस्म पगड़ी का आयोजन-
36 बिरादरी के लोगों ने योगी राघव को बांधी समाज की पगड़ी-
स्वर्गीय मामराज सिंह राघव के सुपत्र है,समाज सेवी योगी राघव-
स्वर्गीय मामराज सिंह राघव का जीवन रहा बेमिसाल कबड्डी व हाकी के थे राष्ट्रीय खिलाड़ी-

सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता योगी राघव के पिता मामराज सिंह राघव समाज व परिवार के लिए अपना अहम योगदान देने के बाद 27 नंबर को परमात्मा के चरणों मे विराजमान हो गए,बतादें कि स्वर्गीय मामराज राघव 73 साल के थे।जिन्होंने अपने जीवन मे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद 30 साल तक भारत पेट्रोलियम में अपनी सेवाएं दी,ओर संगठन के महासचिव रहे वही भारत पेट्रोलियम में 16 सालो तक राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे,इसके अलावा स्वर्गीय मामराज सिंह हॉकी ओर कबड्डी के राष्ट्रीय सत्र के खिलाड़ी ही नहीं रहे बल्कि दोनों ही टीमों के कप्तान भी रहे।

प्रदेश मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री ने दी भी श्रदांजलि-
स्वर्गीय मामराज सिंह राघव के निधन पर उनको श्रदांजलि देने के लिए बीजेपी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश स्तर तक के कई बड़े नेता ही नही पहुँचे बल्कि कई राज्यों के विधायक व गुरुग्राम से सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी उनके पैतृक गांव खेड़ला पहुँच कर श्रदांजलि दी।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी शोक पत्र भेजकर उनके निधन पर दुख जताया है।

36 बिरादरी के लोगों ने बांधी पगड़ी-
मामराज सिंह राघव की रस्म पगड़ी का आयोजन उनके पैतृक गांव खेड़ला में किया गया।जहां पर रीति रिवाज के अनुसार पगड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर राजपूत समाज की बाइसी ओर चौबीसी के अलावा 36 बिरादरी के लोगों ने उनके बेटे योगी राघव को पगड़ी बांधकर उनको समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी है।

मुस्लिम समाज की सरदारी ने भी बांधी पगड़ी-
बतादें की काफी समय पहले राजपूत बड़गुज्जर समाज से मुस्लिम समाज मे कंवर्ट हुए सिगार बाइसी की सरदारी भी खेड़ला गाँव पहुँची जिन्होंने समाज की पगड़ी बांधते हुए स्वर्गीय मामराज सिंह राघव को श्रदांजलि अर्पित की।







