सोहना नायब तहसीलदार व भोंडसी थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप-
घामडोज गांव में किसान की जमीन पर अवैध कब्जा कराने का आरोप-
SDM के आदेश पर डिमार्केशन करने गए थे नायब तहसीलदार-
श्रीराम ज्वैलर्स द्वारा बाउंड्री वाल तोड़कर किसान के खेतों पर कब्जा करने का आरोप-
किसान को बिना नोटिस दिए एक तरफा डिमार्केशन करने का भी आरोप-

सोहना,हरियाणा वरदान संवाददाता।
सोहना के गांव घामडोज में एक किसान की खेती की जमीन पर सोहना के नायब तहसीलदार व भोंडसी थाना प्रभारी द्वारा ज़बरन कब्जा कराने के आरोप है,अगर हम किसान विशाल,विक्की,तेजपाल व रणबीर की माने तो उन्होंने अपने खेत मे गेंहू की फसल बिजी हुई थी।लेकिन उसके बावजूद भी नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुँच कर उनको बिना कोई नोटिस दिए डिमार्केशन के नाम पर भोंडसी थाना प्रभारी के साथ मिलकर जेसीबी मशीन की मदद से बाउंड्री वाल ही नही तोड़ी बल्कि रेडीमेड बाउंड्री वाल भी कराने का काम किया।इस विषय को लेकर जब किसान रामकुमार पुत्र बलबीर निवासी घामडोज ने विरोध किया तो उनको भोंडसी थाना प्रभारी ने मौके से अपनी हिरासत में ले लिया..


क्या कहते है नायब तहसीलदार-
इस गंभीर विषय को लेकर जब हमने मौके पर डिमार्केशन करने के लिए गए नायब तहसीलदार से बात की तो उनका कहना था कि वह एसडीएम साहब के आदेश पर मौके की डिमार्केशन करने के लिए गए थे,उनका जमीन के कब्जे से कोई लेना देना नही है।

क्या कहते है,किसान-
अगर हम किसानों की माने तो उन्होंने अपनी जमीन में गेहूं की बिजाई की हुई है,लेकिन जब वह खेत मे पानी लगाने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि उनके खेत के साथ बनी बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा था,ओर मौके पर सोहना तहसील के नायब तहसीलदार मौजूद थे,उन्होंने इस विषय को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और नायब तहसीलदार से बात की तो जानकारी मिली कि वह डिमार्केशन कर रहे है।लेकिन थोड़ी देर बाद भोंडसी थाना प्रभारी वहां पर दल-बल के साथ पहुँचे जिन्होंने मौके पर पहुँच कर एक किसान को हिरासत में ले लिया व कब्जा कराने का काम शुरू कर दिया।

बतादें कि किसानों के साथ लगती हुई जमीन श्रीराम ज्वैलर्स की बताई जा रही है,जिसके द्वारा ही किसानों की जमीन पर कब्जा करना बताया जा रहा है,लेकिन देखना इस बात का होगा कि क्या इस मामले को लेकर प्रशासनिक उच्च अधिकारियों द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लग जाती है।




