सोहना नागरिक हस्पताल में शुरू हुआ आँखों का ऑपरेशन-
अब आँखों की बीमारी के मरीजों का सोहना में ही होगा उपचार-
पहले दिन हुए 10 लोगों की आंखों के ऑपरेशन-
सप्ताह में दिन तीन दिन होंगे ऑपरेशन-तीन दिन होगी आँखों की जांच-
हरियाणा के बेस्ट आई सर्जन सोहना नागरिक हस्पताल में करेंगे ऑपरेशन-
सोहना,विशाल राघव हरियाणा वरदान संवाददाता।

सोहना के नागरिक हस्पताल को लंबे इंतजार के बाद आई सर्जन मिल गया है,यानी कि सोहनावसियों को अब आंखों के उपचार के लिए कही और नही जाना पड़ेगा बल्कि सोहना के नागरिक हस्पताल में ही आँखों के ऑपरेशन करा सकेंगे।बतादें कि सोहना विधायक तेजपाल तंवर व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के अथक प्रयासों से पटौदी नागरिक हस्पताल के आई सर्जन डॉक्टर शुशांत शिव प्रकाश शर्मा को सोहना के नागरिक हस्पताल में डेपुटेशन पर बुलाया गया है।जिनको आगे से यही पर अपनी सेवाएं देने के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया जाएगा।ताकि सोहना वासियों को आखों के ऑपरेशन के लिए सोहना से बाहर ना जाना पड़े।

क्या कहते है,आई सर्जन-
सोहना के नागरिक हस्पताल में पटौदी से डेपुटेशन पर आए हरियाणा के बेस्ट आई सर्जन डॉक्टर शुशांत शिव प्रकाश शर्मा का कहना है,कि उन्होंने आज पहले दिन ही 10 लोगों की आखों की विभीन्न प्रकार की बिमारियों के सफल ऑपरेशन किए है।आगे से सप्ताह में मंगलवार,
बृहस्पतिवार और शनिवार को आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे,जबकि सोमवार बुधवार व शुक्रवार को आंखों की जांच की जाएगी।

क्या कहते है,एसएमओ-
सोहना के नागरिक हॉस्पिटल में शुरू किए गए मुफ्त आंखों के ऑपरेशन को लेकर डॉ रणविजय यादव का कहना है कि अभी तक सोहना वासियों को आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए निजी हस्पतालों में एक से डेढ़ लाख रुपये देकर उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।लेकिन अब सिर्फ पांच रुपये की पर्ची कटवाने के बाद उन सभी लोगों के ऑपरेशन सोहना के नागरिक हस्पताल में मुफ्त में किए जाएंगे।





