इस बार हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान खत्म होने के बाद हरियाणा में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कांग्रेस उत्साहित है, लेकिन सीएम पद के लिए अभी भी खींचतान जारी है।
हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अधिकतर एग्जिट पोल ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। दस साल बाद हरियाणा में सत्ता वापसी के इस संकेत के बाद कांग्रेस जहां उत्साहित है, वहीं, मुख्यमंत्री पद की दौड़ को लेकर खींचतान भी शुरू हो गई है।
वही दूसरी तरफ, एग्जिट पोल को हवाई-फायर बताते हुए भाजपा खुद को तीसरी बार सरकार बनाने की दौड़ में मजबूती से शामिल होने का दावा पेश कर रही है। भाजपा का कहना है कि आठ अक्तूबर को नतीजे सबको चौंकाने वाले होंगे।