अपने समर्थकों को टिकट नहीं दिला पाने के सवाल पर जवाब दिया की सभी को टिकट नहीं दिला सकते। टिकट मांगने वाले बहुत प्रयाशी होते हैं। तंवर के पार्टी में शामिल होने की जानकारी के सवाल पर कहा कि हां, पार्टी ने मुझे पहले हे इसकी जानकारी दे दी थी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने फिर से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोकी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतती है तो सीएम का चयन पार्टी हाईकमान करेगी, लेकिन उन्हें बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता हैं और उनका वजन इतना है कि उन्हें शीर्ष पद के लिए सबसे आगे मानना चाहिए।
अपने दिए साक्षात्कार में दलित समाज से सीएम बनाने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि एक नेता चाहे किसी भी समुदाय का हो। सभी का एक लीडर नहीं हो सकता, लेकिन ये जरूर होता है कि ये समाज देखता है कि हमारे नेता या नेताओं के साथ क्या होता है। सब समुदायों की अपनी-अपनी उम्मीदें होती हैं। ये भी राजनीति का महतवपूर्ण हिस्सा है।
सैलजा ने कहा कि कुछ लोग हैं जो विचाराधीन हैं और मुझे लगता है कि सैलजा उनमें शामिल होंगी।