साइबर सिटी गुरुग्राम में एक 23 वर्षीय शादीशुदा महिला की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुँची । पुलिस ने मृतका महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव ग्रह में रखवाते हुए मृतका के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया है । जिनके बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मृतका महिला की पहचान 23 वर्षीय अनीता के रूप में हुई है। जो कि सोनीपत जिला की रहने वाली है और फिलहाल अपने पति,ससुर व दो बच्चों के साथ सेक्टर 7 स्थित घर में रहती थी। मृतका के ससुर ने ही गुरुग्राम पुलिस को महिला की हत्या की मौत की जानकारी दी थी। जब गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का पति और ससुर मौके पर मौजूद थे। जिनको पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
अगर पुलिस सूत्रों की माने तो इस हत्या की वारदात को मृतका के ससुर ने ही अंजाम दिया है। जिसकों मृतका महिला के चरित्र पर शक रहता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के ससुर ने ही दुप्पट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या की है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस अभी इस इस अनसुलझे मर्डर मिस्ट्री के राज को खगालने में जुटी हुई है।